चोरी के मामले में 3 लोगों को किया गिरफ्तार

Monday, Apr 03, 2017 - 08:02 PM (IST)

घुमारवीं : पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत पडऩे वाले कस्बा मोरसिंघी में 2 मार्च की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि 3 मार्च को रवि कुमार निवासी नसवाल ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह मोरसिंघी में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है और रात को अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर 7 मोबाइल चुरा लिए। पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज करके अपनी छानबीन को आगे बढ़ा दिया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों विष्णु बहादुर पुत्र पोरे बहादुर, करण बहादुर पुत्र नर बहादुर व उपेंद्र बहादुर पुत्र सतल बहादुर निवासी नेपाल को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी मजदूरी का काम करते हैं
ये तीनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं और गांव सोई में पुलिया का काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके रहने वाले स्थानों पर दबिश दी तो पुलिस ने 7 मोबाइल बरामद भी कर लिए। डी.एस.पी. घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी अनिल शर्मा की अदालत में पेश किया अदालत ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।