नाहनवासियों को जल्द मिलेगी पार्किंग की समस्या से निजात

Friday, Aug 02, 2019 - 03:43 PM (IST)

नाहन(सतीश): ऐतिहासिक शहर नाहन को जल्द पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। शहर में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के मकसद से रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर ने यातायात पुलिस के साथ आज महलात की घाटी स्थित बेतरतीब खड़े वाहनों का जायजा लिया

 

जिसको देखते हुए यहां पर सड़क के एक तरफ पार्किंग बनाने की योजना बनाई है। यहां पर पार्किंग बनने से बैंक जाने वाले तथा बाजार जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। इसके साथ ही नगर पालिका के लिए यह पार्किंग आमदनी का जरिया भी बनेगी। उन्होंने बताया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था काफी हद तक सुधर चुकी है। उन्होंने लोगों से पार्किंग में वाहन खड़े करने की अपील की।

 


 

Edited By

Simpy Khanna