आम सभा की बैठक सभी कक्षाओं के छात्रों के अभिभावकों के साथ आयोजित हो

Friday, Feb 26, 2021 - 11:22 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : निजी स्कूलों में अभिभावक और अध्यापक संघ (पी.टी.ए.) की आम सभा बैठक अब एक साथ होगी। इस संदर्भ में उच्च शिक्षा कांगड़ा द्वारा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के समस्त स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इन निर्देशों के तहत कहा गया है कि कुछ निजी विद्यालयों की शिकायतें मिलने के उपरांत निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश शिमला ने इस मामलें में संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए हैं कि सरकारी स्कूल की तर्ज पर निजी स्कूल प्रबंधक अभिभावक और अध्यापक संघ की आम सभा की बैठक कक्षाबार न करके सभी कक्षाओं के छात्रों के अभिभावकों के साथ आयोजित की जाए। इसके अलावा अपने स्कूल में अभिभावक और अध्यापक संघ का गठन करें ताकि स्कूल के क्रियाकलापों में पारदर्शिता बनी रहे। उधर उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा रेखा कपूर ने कहा कि निजी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी स्कूलों की तर्ज पर निजी स्कूल प्रबंधक अभिभावक और अध्यापक संघ की आम सभा की बैठक कक्षाबार न करके सभी कक्षाओं के छात्रों के अभिभावकों के साथ आयोजित की जाए।
 

Content Writer

prashant sharma