चम्बा से किया था टांडा रैफर, 108 एंबुलैंस में दो जुड़वा बच्चियों को दिया जन्म

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 04:47 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): मैहला उपमंडल के सुनारा क्षेत्र की गर्भवती महिला ने 108 एंबुलैंस में दो जुड़वा नवजात को जन्म दिया है। जच्चा व बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ व सुरक्षित हैं तथा मैडीकल कालेज चम्बा में दाखिल करवा दिया गया है। जल्द ही दोनों को छुट्टी दे दी जाएगी। मंगलवार को 108 एंबुलैंस स्टाफ को काल आई कि सुनारा गांव की एक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है। जो कुछ दिनों से मैडीकल कालेज में दाखिल है। मैडीकल कालेज में गर्भवती महिला को चम्बा से टांडा रैफर कर दिया है। जिसके बाद 108 एंबुलैंस स्टाफ  ने मौके पर पूजा पत्नी किशोरी लाल गांव तागी डाकघर सुनारा को टांडा पहुंचाने का बीड़ा उठाया।

मगर बीच रास्ते में गोली पहुंचने पर ही पूजा  देवी की तबीयत अधिक बिगड़ जाने पर स्टाफ ने बीच राह में ही प्रसव करवाने का फैसला लिया। इस मौके पर ई.एम.टी नरेंद्र ने महिला सुरक्षित प्रसव करवाने में सफलता हासिल कर ली। पूजा ने 108 एंबुलैंस में ही दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है। बाद में 108 एंबुलेंस स्टाफ  ने पूजा व नवजात बच्चे को चंबा मैडिकल कालेज पहुंचाया। इस मौके पर चालक दीप राज ने भी काफी मदद की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News