प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 3 दर्जन महिलाओं को बांटे गैस कनैक्शन

Sunday, Jul 22, 2018 - 05:24 PM (IST)

सोलन (चिनमय): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रदेश की गरीब महिलाओं के लिए लगातार वरदान बनती जा रही है। योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली पात्र महिलाओं को गैस कनैक्शन वितरित करना है ताकि उन्हें धुएं से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा के सचिव रत्न सिंह पाल ने रविवार को सोलन जिला की देवरा पंचायत की करीब 3 दर्जन पात्र महिलाओं को योजना के तहत गैस कनैक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ग्रामीण तबके की गरीब महिलाओं के लिए संजीवनी का काम कर रही है।


महिलाओं ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
उन्होंने कहा कि इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को जहां अब धुएं से होने वाली बीमारियों से निजात मिलेगी, वहीं समय बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण भी हो रहा है। लाभार्थी महिलाएं गैस कनैक्शन लेने के बाद खुश नजर आईं। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर प्रधान अंजना ठाकुर, बी.डी.सी. सदस्य राकेश कुमार व उप प्रधान अमर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Vijay