महंगाई को लेकर ऊना में गरजी कांग्रेस, निकाली बैलगाड़ियों के साथ रोष रैली

Saturday, May 26, 2018 - 02:33 PM (IST)

ऊना(अमित): देश में बढ़ती महंगाई और जनता से विश्वासघात व प्रदेश मेें खराब कानून व्यवस्था के विरोध में जिला कांग्रेस ऊना ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाल प्रदर्शन किया। रैली की अगुवाई कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की, जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्रिहोत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक राकेश कालिया कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ऊना बीएस स्टैंड से लेकर मिन्नी सचिवालय तक जुलूस की शक्ल में रोष रैली निकाली।  इस दौरान कांग्रेसियों ने घोड़ागाड़ी व बैलगाड़ी के अलावा हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को न रोक पाने के आरोप लगाएं। इसके बाद एडीसी कृतिका कुलहरी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा। 

मुकेश ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 4 सालों में कमरतोड़ महंगाई की है, जिससे आम जनता परेशान है। सुक्खू ने मोदी सरकार पर देश की जनता से विश्वासघात के आरोप भी जड़े। वहीँ सुक्खू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में चार महीनों के दौरान 35 के करीब मर्डर व 65 मामले बलात्कार व छेड़छाड़ के घटित हुए, बावजूद इसके प्रशासन पंगु बनकर रह गया है। इस दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी मस्त, जनता त्रस्त और अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। मुकेश ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जयराम सरकार ने चार माह के कार्यकाल में 50 हजार तबादले कर दिए है। मुकेश ने कहा कि भाजपा सरकार को न ही अपने अधिकारीयों पर भरोसा रहा है और ना ही पुलिस पर। मुकेश ने कहा जहां-जहां भी सीएम का दौरा होता है दौरे के बाद वहां के अधिकारीयों के तबादले कर दिए जाते है।

kirti