मारंडा के जंगलों में कूड़ा फेंकना पड़ेगा भारी, NGT ने दिए यह आदेश

Friday, Oct 11, 2019 - 10:43 AM (IST)

पालमपुर (प्रवीण) : अब मारंडा के जंगलों में लोग कूड़ा नहीं फेंक सकेंगे। इसे लेकर एन.जी.टी. के आदेशों पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है तथा जंगल में चल रही सड़क के साथ विभाग ने फैंसिंग करनी शुरू कर दी है। मारंडा के जंगल में आए दिन कूड़ा फेंकने तथा वहां पर लोगों द्वारा शराब पीने तथा गंदगी डालने की शिकायतें आ रही थीं जिसे लेकर एन.जी.टी. द्वारा इस तरह के किसी भी जंगल में फैंसिंग लगाने के आदेश दिए गए थे। इस कार्य को विभाग द्वारा खुद किया जा रहा है।

पालमपुर के डीएफओ संजय सेन ने कहा कि एन.जी.टी. के आदेश पर सभी जंगलों में जहां पर लोग कूड़ा फेंकते हैं तथा पानी के स्त्रोतों को खराब करते हैं वहां फैंसिंग लगाने के आदेश दिए गए थे जिस पर कार्रवाई की गई है तथा इस जंगल में विभाग द्वारा फैंसिंग लगाई जा रही है। अभी बजट कम है इसलिए जहां जरूरी है वहां कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में बजट का प्रावधान होने के पश्चात सब जगह इस प्रकार से कार्य किया जाएगा।

Edited By

Simpy Khanna