भुंतर में कई दिनों से नहीं उठाया जा रहा कचरा, लगे ढेर, लोग हुए परेशान

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 02:36 PM (IST)

कुल्लू (सोनू): नगर पंचायत भुंतर के वार्डों में जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढेर लग गए हैं, वहीं बाजार में भी कूड़े-कचरे से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि इससे राहगीरों, बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोगों और कारोबारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मियों के मौसम में फैली दुर्गंध से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।

अजय कुमार, नरेश, कुलदीप, मोनू ठाकुर, हरीश कुमार, चमन लाल, अजीत व खुशहाल ने कहा कि कई दिनों से बाजार से कचरा नहीं उठ पाया है। बस अड्डे के पास तथा मेन बाजार में जगह-जगह कचरा जमा हो गया है। इससे फैल रही दुर्गंध के कारण भुंतर शहर में लोगों को नाक पर रुमाल रखकर चलना पड़ रहा है।

जिस फर्म के साथ को को उठाने का कांट्रैक्ट था वह खत्म हो गया है। वीरवार को मजदूरों की व्यवस्था करके मेन जगहों से कचरा हटवा दिया जाएगा। पूरे शहर को साफ करने में 2-3 दिन लग जाएंगे। कचरे को डंप करने के लिए अभी साइट भी नहीं मिली है तब तक कचरे को शहर से बाहर कहीं डंप करके रखने की व्यवस्था कर रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News