बैहल-कंडेला में रात के अंधेरे में सड़कों पर फेंका जा रहा कूड़ा, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:19 AM (IST)

बिलासपुर, (स.ह.): यूं तो बिलासपुर शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण की योजना लंबे समय से सफलतापूर्वक चल रही है लेकिन कुछ लोग अभी भी खुले में कूड़ा फैंकने से बाज नहीं आ रहे। शहर में देखे जाने का डर है तो यह कूड़ा शहर के साथ सटे व मुख्य सड़क के किनारे के ग्रामीण क्षेत्रों में फेंका जा रहा है।

बिलासपुर शहर के साथ सटी बामटा पंचायत के बैहल-कंडेला में सड़क किनारे रात के अंधेरे में लिफाफों व बोरियों में भर कर गाड़ियों में लाकर कूड़ा फैंका जा रहा है। इससे स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। स्थानीय निवासी सुनील भारद्वाज ने बताया कि बरसात के मौसम में गीला कूड़ा सड़ रहा है व इससे निकलने वाली दुर्गंध भी असहनीय है। साथ ही बने घरों के निवासियों को इस कूड़े व दुर्गंध से बेहद परेशानी हो रही है वहीं बरसाती बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत हैल्पलाइन 1100 नंबर पर भी कर दी गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि यहां खुले में कूड़ा फैंकने वालों की पहचान की जाए व उन्हें सख्ती से रोका जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News