विदेशी महिला से गैंगरेप मामला: आरोपियों की धरपकड़ के लिए 4 टीमों का गठन

Sunday, Oct 28, 2018 - 02:45 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): पर्यटन नगरी मनाली में 33 वर्षीय रूसी महिला से हुई गैंगरेप की वारदात की जांच कुल्लू की एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में चल रही है। एस.पी. ने 4 टीमों का गठन कर आरोपियों तक पहुंचने को अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार देर रात तक जांच जारी रही। घटनास्थल के आसपास होटलों में लगे कैमरे की भी मदद ली जा रही है। शनिवार को भी दिन भर छानबीन का क्रम जारी रहा। उधर, पता चला है कि एन.जी.टी. द्वारा लगाए गए 15 सी.सी.टी.वी. कैमरों में से मात्र 3 कैमरे ही काम कर रहे हैं। पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से अज्ञात लोगों तक पहुंचने का हरसंभव प्रयास कर रही है। एस.पी. ने कहा कि विदेशी महिला व उनके दोस्त द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस कुछ एक सबूत जुटाने में सफल हुई है तथा शीघ्र ही अज्ञात आरोपियों तक पहुंचने में सफल होगी। उन्होंने होटल संचालकों से आग्रह किया कि वे विशेषकर विदेशी सैलानियों का सही ढंग से मार्गदर्शन करें ताकि इस तरह की घटना को रोका जा सके। वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और शीघ्र ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। मंत्री ने कहा कि व्यवसायी अतिथि देवोभव की तर्ज पर सैलानियों को सुविधाएं प्रदान करें ताकि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। विदेशियों के साथ वारदातों को लेकर न्यायालय भी सख्त है। इसलिए पुलिस ऐसे मामलों में डटकर जांच करने और आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने का प्रयास करती है। लापता हुए एक विदेशी के मामले में भी उच्च न्यायालय ने एस.पी. कुल्लू को तलब किया है। अब कुल्लू में एक और वारदात ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। 

Ekta