एक कर्मी के सहारे चल रही भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच

Monday, Jul 16, 2018 - 07:43 PM (IST)

गंगथ: भारतीय स्टेट बैंक की गंगथ ब्रांच बीते कई दिनों से मात्र एक कर्मचारी के सहारे ही चल रही है, जिस कारण उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से सुविधा नहीं मिल रही और उपभोक्ता खासे परेशान हो रहे हैं। बैंक के ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि आज सब कुछ ऑनलाइन है और हैड ऑफिस वालों को सब पता है कि किस ब्रांच मेंं कितने अधिकारी और कर्मचारी हैं। मुनीष शर्मा, मोती राम, रणजोध सिंह, कुशल व लता सहित कई खाता धारकों का कहना है कि उपभोक्ताओं को घंटों तक लाइन मेंं खड़े होकर लंबा इंतजार करना पड़ता है।


लोगों को हो रही परेशानी
लोगों की समस्या को लेकर गंगथ पंचायत प्रधान रजनी देवी, उपप्रधान शेर सिंह, पूर्व उपप्रधान कुलदीप सिंह पठानिया, रप्पड़ पंचायत प्रधान इंदू कलोत्रा, भलाख पंचायत प्रधान संजीवन सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि गंगथ ब्रांच में और कर्मचारी तैनात किए जाएं, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Kuldeep