गांधी चौक-कोहलड़ी मार्ग की खोलपुखर से करेलणू तक हालत खस्ता, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 10:05 PM (IST)

डल्हौजी (शमशेर): गांधी चौक-कोहलड़ी मार्ग की दुर्दशा को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। चक्का जाम की वजह से आने जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही नहीं जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। गांधी चौक-कोहलड़ी मार्ग पर खोलपुखर से करेलणू हिस्से की हालत काफी दयनीय है। कई बार शासन-प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं और कोलतार पूरी तरह उखड़ चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सड़क के मुरम्मत कार्य के लिए कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाई, यहां तक कि गत 25 जून को इस संबंध में एसडीएम डल्हौजी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था।

उन्हें एक सप्ताह के भीतर मुरम्मत करवाने का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बावजूद कोई भी कार्रवाई न होने के चलते क्षेत्रवासियों को चक्का जाम कर अपना रोष व्यक्त करना पड़ा। उधर, तहसीलदार रमेश चौहान, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अंकुश रनोत्रा सहित एसएचओ जगबीर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की, जहां विभाग की ओर से लोगों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सड़क पर पड़े गड्ढाें को भरने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जबकि बरसात के बाद सड़क, नालियों और पेवर ब्लॉक का शेष कार्य पूरा करवा दिया जाएगा, लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने करीब सवा घंटे के बाद अपना चक्का जाम समाप्त कर दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News