बारिश की फुहारों के बीच हुआ गणपति विसर्जन

Monday, Sep 24, 2018 - 04:03 PM (IST)

बिलासपुर : बिलासपुर के रौड़ा सैक्टर स्थित दुर्गा मंदिर में चल रहे गणेश रंगनाथ उत्सव का रविवार को मूॢत विसर्जन के साथ समापन हो गया। रविवार सुबह श्री दुर्गा मंदिर में हवन किया गया, जिसमें मंत्रोच्चारण की मंगल ध्वनि के बीच गणेश भक्तों ने हवन में पूर्णाहुति दी। दोपहर पश्चात गणेश भक्तों ने धूमधाम से गणेश विसर्जन यात्रा निकाली। इस यात्रा के दौरान गणेश भक्तों ने जमकर नृत्य किया व रंग भी खेले। बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच बैंड-बाजों की धुन पर रंगों से सराबोर नाचते गाते गणेश भक्तों से रंगी यह शोभायात्रा गुरुद्वारा चौक, रौड़ा सैक्टर होती हुई लुहणू मैदान पहुंची व मोटर बोटों के माध्यम से भक्तजन भगवान गणेश प्रतिमा को लेकर गोङ्क्षबद सागर झील के मध्य में पहुंचे जहां सूर्यास्त होने से पूर्व भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया।

शनिवार रात्रि मंदिर परिसर में भजन संध्या भी आयोजित की गई जिसमें भजन गायक अभिषेक सोनी व लक्ष्मण दास लच्छू ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। उधर, अली खड्ड पुल के पास स्थित कोठी गांव में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजकों के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर लुहणू मैदान के पास गोबिंद सागर झील में प्रभु गणेश की मूॢत का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर बी.डी.सी. भूप सिंह, सुभाष चंदेल, प्रवीण चंदेल, राजकुमार, निशांत, जिस्पी, सुभाष चंदेल, मनोज, मनीष व सुशील कौशल सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

kirti