हरिपुर का गैलरीनुमा कुआं बना आकर्षण का केंद्र

Saturday, Feb 10, 2018 - 01:05 AM (IST)

हरिपुर: प्राचीन धरोहरों के गांव हरिपुर में कुएं की सफाई के दौरान निकले हुए छोटे कमरे जैसे आकार व गैलरीनुमा पथ इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिनकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। स्थानीय व दूरदराज के इलाकों के लोगों को जब से हरिपुर में गैलरीनुमा आकार में मिले पथ व कमरे का पता चला है तब से लोगों की भीड़ इसके दीदार को उमडऩे लगी है। हमीरपुर से मीरा देवी, कांगड़ा से सरोज, मधु, अरविंद, कृष्णा, रेखा, गीतिका व अन्य लोगों ने बताया कि उन्हें जब पता चला तो वे इनको देखने के लिए इस स्थान पर चले आए। यहां पर आकर उन्होंने देखा तो यह नजारा आश्चर्यजनक था कि प्राचीन कलाकारी सच में हैरत अंगेज है तथा इनको देखकर ऐसा लगता है कि ये राजाओं के समय की बनी हुई है, जिनको संरक्षण की आवश्यकता है।