पुलिस ने 2 युवकों से बरामद किया चिट्टा

Monday, Oct 29, 2018 - 07:51 PM (IST)

गगरेट (बृृज): मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध गगरेट पुलिस द्वारा शुरू की गई विशेष मुहिम के तहत पुलिस ने चिïट्टे के 2 अलग-अलग मामले पकड़े हैं। पुलिस थाना प्रभारी ठाकुर चैन सिंह की अगुवाई में पहले मामले में पुलिस ने 2.34 ग्राम व दूसरे में 2.82 ग्राम चिïट्टे की खेप के साथ पकड़े 2 युवकों को उनके विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को जब थाना प्रभारी ठाकुर चैन सिंह ने पुलिस टीम के साथ गगरेट-होशियारपुर रोड पर नाकाबंदी की थी तो एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और उसने एक पुडिय़ा अपनी जेब से निकाल कर नीचे फैंक दी। एस.एच.ओ. ठाकुर चैन सिंह ने जब पुडिय़ा उठाकर उसकी जांच की तो उसने उनके हाथ से पुडिय़ा छीनकर सड़क के साथ लगती खाई में फैंक दी। जब उससे पुलिस ने सख्ती से पूछा तो पहले उसने बताया कि चरस की एक गोली थी लेकिन जब पुलिस ने तलाश कर पुडिय़ा हासिल की तो उसमें 2.34 ग्राम चिïट्टा निकला। पुलिस ने इस संबंध में उपमंडल अम्ब के दियाड़ा गांव के अमित चौहान उर्फ राम चौहान पुत्र तरसेम लाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस को देखकर घबराया युवक
इसके बाद एस.एच.ओ. ठाकुर चैन सिंह जब गगरेट बस अड्डे के समीप पहुंचे तो स्कूटी पर एक युवक संदिग्ध हालत में दिखा जो पुलिस को देखकर घबरा गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 2.82 ग्राम चिïट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने इस बाबत आरोपी रोहित पुत्र केवल कृष्ण निवासी कौहाड़छन्न के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। डी.एस.पी. मनोज जम्वाल ने बताया कि दोनों युवकों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास किया जाएगा ताकि उनसे गहन पूछताछ की जा सके।

 

Kuldeep