सूचना पर की नाकबंदी के दौरान चिट्टा के साथ पकड़ा आरोपी, दूसरा फरार

Saturday, Feb 15, 2020 - 10:29 PM (IST)

गगरेट (बृज): गगरेट पुलिस ने होशियारपुर से चिïट्टे की खेप लेकर आ रहे एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक भागने में सफल हो गया। इस मामले में पुलिस ने 1.53 ग्राम चिïट्टे की खेप बरामद कर मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गगरेट पुलिस को सूचना मिली थी कि होशियारपुर की ओर से 2 युवक एक कार में सवार होकर चिïट्टे की खेप के साथ आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गगरेट बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की थी। शुक्रवार सायं जैसे ही आल्टो कार आई तो पुलिस का नाका देखकर कार सवार ने गाड़ी को गगरेट स्कूल की तरफ मोड़ लिया। पुलिस कर्मियों ने कार सवार का पीछा किया लेकिन एक युवक गाड़ी से उतरकर भागने लगा, जिसका पुलिस कर्मियों ने पीछा किया लेकिन वह उनके हाथ नहीं लगा। इसी बीच पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी ने भी चिट्टे का कुछ हिस्सा निगल लिया, जिस पर पुलिस कर्मी आरोपी को तत्काल सिविल अस्पताल गगरेट ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त मोती शर्मा पुत्र मदन लाल निवासी नैहरनपुखर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है, जबकि उसका साथी वरुण शर्मा अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल ने बताया कि मौके से भागे आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं।

Kuldeep