Una: पंजाब में एचआरटीसी की बसों से तोड़फोड़ करने के बाद हिमाचल-पंजाब-सीमा पुलिस छावनी में तबदील
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 06:44 PM (IST)

गगरेट (बृज): कुल्लू जिले में विवादित झंडे उतारने से उपजे विवाद की आग पंजाब में एचआरटीसी की बसों से तोड़फोड़ तक पहुंचने के बाद सिख संगठनों द्वारा हिमाचल-पंजाब की सीमा पर धरना देने की दी गई धमकी के चलते बुधवार को हिमाचल-पंजाब की सीमा आशादेवी पुलिस छावनी में तबदील हो गई। हिमाचल पुलिस की टुकड़ियां बुधवार सुबह ही आशादेवी बाॅर्डर पर तैनात हो गईं और पंजाब से आने वाले वाहनों की पड़ताल भी की। बताया जा रहा है कि किसी भी तरह से टकराव को टालने के लिए पंजाब पुलिस ने भी होशियारपुर में व्यापक प्रबंध किए थे और किसी भी सिख संगठन को बाॅर्डर की ओर जाने की कोई अनुमति नहीं दी गई।
कुल्लू जिले में विवादित झंडे वाहनों से उतारने से पंजाब के कई सिख संगठन इतने उग्र हुए कि पंजाब में कई स्थानों पर इसके विरोध में एचआरटीसी की बसों को निशाना बनाया गया। हालांकि शायद सिख संगठन इस बात से अनभिज्ञ हैं कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहनों पर किसी भी प्रकार की फ्लैग राॅड लगाने की अनुमति नहीं है। इसके चलते बुधवार को कोई भी सिख संगठन अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए बाॅर्डर तक नहीं पहुंच पाया। डीएसपी डा. वसुधा सूद ने बताया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे, उन्हीं के आधार पर बाॅर्डर पर पुलिस बल तैनात किए गए थे।