Una: गगरेट बॉर्डर पर पंजाब पुलिस ने रोका अकाली दल का प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 06:50 PM (IST)

गगरेट (हनीश): हिमाचल-पंजाब सीमा पर गगरेट के आशादेवी क्षेत्र में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के जिला प्रधान गुरनाम सिंह सिकगड़ीवाला के नेतृत्व में होशियारपुर के सिख संगठनों ने प्रदर्शन का आह्वान किया, लेकिन इससे पहले ही पंजाब पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को होशियारपुर के आदमवाल क्षेत्र में रोक लिया और वहीं पर उनका ज्ञापन ले लिया, जिससे माहौल शांत हो गया।

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि हमारी पुलिस सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में सक्षम है। हिमाचल शांति और सौहार्द का प्रतीक है और इसे बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं का स्वागत है, लेकिन कानून तोड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News