लम्बी उड़ानों के लिए सक्षम नहीं गग्गल एयरपोर्ट

Saturday, Apr 06, 2019 - 09:22 PM (IST)

गग्गल (अनजान): गग्गल एयरपोर्ट को मुम्बई, कोलकाता व अहमदाबाद आदि महानगरों से जोडऩे को लेकर पूछने पर गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि अनेक तकनीकी बाधाओं के चलते गग्गल एयरपोर्ट देश या विदेश के लिए लम्बी उड़ानों के लिए सक्षम नहीं है। उन्होंने बताया कि लम्बी उड़ानों के लिए गग्गल एयरपोर्ट पर बड़े विमानों का होना आवश्यक है क्योंकि ईंधन व अन्य समस्याओं के चलते छोटे विमानों के लिए गग्गल से मुम्बई व अहमदाबाद आदि के लिए सीधी उड़ान भरना संभव नहीं है। गग्गल एयरपोर्ट पर बड़े विमानों को उतारने के लिए एयरपोर्ट का बड़ा होना आवश्यक है लेकिन गग्गल एयरपोर्ट पर कई ऐसी खामियां हैं जिनके चलते गग्गल एयरपोर्ट का विस्तार अत्यंत मुश्किल है। उन्होंने बताया कि बहरहाल लम्बी यात्राओं के लिए गग्गल एयरपोर्ट के यात्रियों को दिल्ली से ही अगली उड़ान लेनी होगी।

Kuldeep