12 बंदूकों की सलामी व राजकीय सम्मान के साथ दी जवान को अंतिम बिदाई(Video)

Monday, Dec 16, 2019 - 09:37 PM (IST)

गग्गल,(अनजान): गांव रछियालु के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मुख्य आरक्षी अशोक कुमार (48) का सोमवार को राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। मृतक जवान को बड़े बेटे अजय कुमार ने मुखाग्रि दी। बता दें कि सीआरपीएफ जवान अशोक कुमार की 13 दिसम्बर को कोलकाता में ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से मौत हो गई थी। उनकी पार्थिव देह रविवार शाम को गांव रछियालु पहुंची थी। जवान के पार्थिव शरीर को लेकर आए उनकी बटालियन के सहायक निरीक्षक तरसेम कुमार व राय सिंह ने बताया कि अशोक कुमार ने 2 दिसम्बर को ड्यूटी ज्वाइन की थी और कोलकाता में ट्रांजिट कैंप में उसे 13 दिसम्बर को हृदयाघात हुआ जिससे उसका निधन हो गया।

अंतिम यात्रा में सैंकड़ों इलाकावासियों ने भाग लिया

मृतक जवान की पार्थिव देह को हवाई मार्ग से कोलकाता से जम्मू लाया गया, वहां से सड़क मार्ग द्वारा पैतृक गांव रछियालु लाया गया। जवान का अंतिम संस्कार 12 बंदूकों की सलामी के साथ तथा राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में सैंकड़ों इलाकावासियों ने भाग लिया। प्रशासन की ओर से शाहपुर के नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Kuldeep