दिल्ली से 45 हिमाचली विमान से पहुंचे घर

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 08:54 PM (IST)

गग्गल (अनजान): स्पाइस जैट का विमान सोमवार को 45 हिमाचलियों को लेकर गग्गल एयरपोर्ट पर उतरा। यहां पहुंचने पर स्थानीय प्रशासन व एयरपोर्ट प्रशासन ने उनका स्वागत किया और सैनिटाइज व जांच पड़ताल के बाद उन्हें आगे भेजा। इस दौरान कुछ यात्रियों के परिजन भी उनसे मिलने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। लॉकडाऊन के चलते पिछले 2 महीनों से घर वापसी की राह देख रहे बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई, जब सोमवार दोपहर 12:20 बजे वे दिल्ली से 2 माह बाद आई स्पाइस जैट की विमान सेवा से गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर गुडग़ांव से आई जोङ्क्षगद्रनगर की रक्षिता, गुडग़ांव से ही आई पालमपुर की त्रिवेणी सूद, दिल्ली में इंजीनियरिंग कर रहे धर्मशाला के युवा शुभम शर्मा, गुडग़ांव से आए गांव सुक्कड़ (धर्मशाला) के शंदुल चौधरी व गुडग़ांव से ही आए पालमपुर के युवा अखिल शर्मा आदि ने बताया कि लॉकडाऊन के बाद वे लंबे समय से घर वापसी का इंतजार कर रहे थे।

PunjabKesari
लाडलों की वापसी पर परिजनों की आंखों में आए खुशी के आंसू

उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरा हिंदोस्तान ही हमारा है लेकिन अपनी जन्मभूमि पर आने से जो आनंद मिला है, उसे वे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उधर, अपने लाडलों की वापसी पाकर उनके परिजन भी एयरपोर्ट पर खुशी के आंसू लिए नजर आए। जानकारी के अनुसार सोमवार को 2 महीने बाद आई स्पाइस जैट की फ्लाइट से 45 यात्री दिल्ली से गग्गल आए तथा 40 यात्री गग्गल से दिल्ली के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने कहा कि प्रशासन बाहर से आने वाले हर हिमाचली का स्वागत कर रहा है। यात्रियों को क्वारंटाइन आदि में रखे जाने बारे पूछने पर एसडीएम ने बताया कि हर यात्री की आयु व जांच रिपोर्ट के आधार पर ही संस्थागत या होम क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही बाहर से आने वाले किसी भी गैर-हिमाचली में संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसे वापस उसके प्रदेश भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News