इतनी बड़ी सुविधा से अभी तक वंचित है गग्गल एयरपोर्ट, पढ़ें खबर

Tuesday, Jul 17, 2018 - 05:04 PM (IST)

गग्गल: विमान यात्रियों को मिलने वाली लगभग हर सुविधा से सुसज्जित गग्गल एयरपोर्ट अभी तक आपातकालीन मैडीकल सुविधा से वंचित है। गग्गल एयरपोर्ट के पास कोई ऐसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं है, जहां आपातकालीन स्थिति में रोगी का प्राथमिक उपचार हो सके। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिल्ली से गग्गल आए विमान में अचानक कुछ यात्रियों की तबीयत खराब हो गई और विमान से गग्गल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एक महिला यात्री की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि उसे बड़ी मुश्किल से रन-वे से टर्मिनल तक पहुंचाया गया। महिला की बिगड़ी हालत को देखकर एयरपोर्ट के निदेशक सोनम नुरभु ने तुरंत 108 बुलाने के लिए फोन किया लेकिन उसे आने में भी लगभग 1 घंटा लग गया, फिर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।


एयरपोर्ट निदेशक ने जिलाधीश को पत्र लिखकर की मांग
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि उन्होंने जिलाधीश को पत्र लिखकर मांग की है कि 108 एंबुलैंस एयरपोर्ट पर उपलब्ध करवाई जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में वह रोगी यात्री को प्राथमिक राहत प्रदान कर सके तथा इलाके में भी अपनी सेवाएं दे सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि एयरपोर्ट के पास कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही खोला जाए जहां आपातकालीन स्थिति में वह बाहरी यात्रियों को राहत देने के साथ-साथ इलाके में अपनी सेवाएं दे सके।

Vijay