बंद हो सकती हैं गग्गल एयरपोर्ट से एयर इंडिया की उड़ानें

Monday, Dec 10, 2018 - 11:17 PM (IST)

गग्गल (अनजान): आने वाले समय में गग्गल एयरपोर्ट से एयर इंडिया की नियमित 2 विमान सेवाओं में से एक सेवा बंद हो सकती है। इसके बारे कारण स्पष्ट करते हुए एयर इंडिया के गग्गल एयरपोर्ट के प्रभारी मिलिन गुरंग ने पत्रकारों को बताया कि गग्गल एयरपोर्ट के समीप इलाके में ऊंचे टावर, ऊंचे भवन आदि अनेक ऐसी बाधाएं। इसके चलते गग्गल से दिल्ली के लिए उड़ाने भरते समय विमान पूरा लोड (भार) नहीं उठा पाता, जिस कारण यात्री संख्या कम हो जाती है और यात्री संख्या कम होने पर किराए में वृद्धि करनी पड़ती है। यात्री संख्या कम होने पर संभावित लाभ एयरलाइन्स को प्राप्त नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ये बाधाएं दूर नहीं हुईं तो भविष्य में एयर इंडिया गग्गल एयरपोर्ट से अपनी उड़ानें बंद करने पर विचार कर सकता है।

Kuldeep