हिमाचल विश्वविद्यालय का शिक्षा स्तर गिरने से विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में

Friday, Jun 09, 2017 - 05:22 PM (IST)

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का शिक्षा स्तर गिरने से जहां विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है, वहीं पर अभिभावक भी भारी परेशान हैं। मानव सेवा संस्थान कोटखाई जिला बिलासपुर अध्यक्ष अमरजीत ने इस बात को बेहद गंभीर विषय बताते हुए कहा कि जबसे विश्वविद्यालय ने रूसा प्रणाली को अपनाया है तब से विश्वविद्यालय का शिक्षा स्तर गिर चुका है। उन्होंने कहा कि स्नातक कर रहे विद्यार्थियों का रिजल्ट समय पर नहीं आना विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली बात है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों ने बताया कि बच्चों ने 3 और 4 सैमेस्टर की भी परीक्षाएं दे डाली हैं परंतु पहले के एक भी सैमेस्टर का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है। उनका कहना है कि इस त्रुटिपूर्ण रूसा शिक्षा प्रणाली से बच्चों में पूर्व की तरह शिक्षा के क्षेत्र में प्रतियोगिता की भावना भी समाप्त हो चुकी है। यहां तक कि बच्चों ने पढ़ाई में भी ढील बरतनी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि पेपर फीस तो यूनिवर्सिटी समय पर वसूल कर लेती है परंतु रिजल्ट को लेकर लापरवाही बरत रही है। क्या कारण है कि एक सैमेस्टर के पेपर 2 साल पूरे होने तक भी चैक नहीं हो पा रहे।