ड्राइविंग टेस्ट बार-बार रद्द होने से युवाओं में रोष

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 10:57 AM (IST)

नूरपुर (राकेश) : हमारे ड्राइविंग लाईसेंस के लिए बार-बार तिथि निश्चित की जाती है तथा हर बार ड्राइविंग टेस्ट रद्द हो जाता है। यह कहना था शुक्रवार को चौथी बार टेस्ट देने आए युवाओं को जो इस स्थिति के चलते अत्यंत दुखी तथा क्षुब्ध हैं। यहां स्थित मिनी सचिवालय पहुंचे इन युवाओं रोहित, परीक्षित, योगेश, नीतिश, ओंकार, सूरज, राहुल, विशाल आदि ने बताया कि हम में से अधिकांश युवा दूरदराज के स्थानों से उक्त टेस्ट देने जब यहां पहुंचते हैं तो उन्हें बताया जाता है कि टेस्ट आज नहीं होगा। इस लालफीताशाही कारण उनके 4 अवकाश बेकार ही नहीं गए बल्कि उन्हें घोर असुविधा का सामना करना पड़ा है। इन युवाओं ने बताया कि ड्राइविंग लाईसैंस के इस टेस्ट के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया के अनुसार इसके लिए सलॉट बुक करवाना पड़ता है। पहले यह रात 1ः30 के उपरांत बुक होता था लेकिन यह बात उनकी समझ से बाहर है कि एक बार टेस्ट निश्चित हो गया तो उसे रद्द करने का क्या औचित्य है। एक आध बार किसी खास कारण अगर ऐसा करना जरूरी था लेकिन बार-बार रद्द करना कहां तक उचित है। प्रशासनिक अधिकारी इस बात को क्यों नहीं समझते कि बिना लाईसैंस वाहन चलाना कितना जोखिम पूर्ण है तथा इस कारण भारी दंड का प्रावधान भी है। इस संबंध में एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि किसी सरकारी कार्य के चलते आज वह बाहर थे तथा वह प्रयास करेंगे कि जल्द पहुंच कर टेस्ट प्रक्रिया शुरू की जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News