GST स्लैब को लेकर दुकानदारों में रोष, हमीरपुर व्यापार मण्डल ने खोला मोर्चा

Wednesday, Dec 25, 2019 - 12:42 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : जीएसटी स्लैब को लेकर शहर के दुकानदार गुस्से में है। उन्होंने आबकारी विभाग पर आरोप लगाया है कि बेवजह दुकानदारों पर पेनल्टी डाली जा रही है। दुकानदार विभाग के इस रवैया को सही नहीं मानते हैं। उन्हेाने मांग की कि विभाग इस मामले को स्टेट जीएसटी काउंसिल के पास ही रखें ताकि दुकानदारों को राहत मिल सके। हमीरपुर में व्यापार मंडल के सदस्यों का प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष अनिल सोनी की अगुवाई में जीएसटी स्लैब की पेनल्टी के विरोध में मोर्चा खोल दिया है।

व्यापार मण्डल का कहना कि अभी जीएसटी स्लैब को लेकर दुकानदार अभी भी स्पष्ट जानकारी नहीं रखते हैं कि वह किस स्लैब के दायरे में आते हैं। उन्होने आरोप लगाया कि हाल ही में आबकारी विभाग के द्वारा गारमेंट और सूज विक्रेताओं को पेनल्टी डाली है जाकि कि न्याय संगत नहीं है। व्यापार मण्डल हमीरपुर के प्रधान अनिल सोनी की अगुवाई में दुकानदार विभाग के आबकारी विभाग के अधिकारियों से मांग करते हुऐ कहा कि विभाग उनकी समस्या को हल करें और जल्द ही व्यापारियों के साथ एक बैठक भी करके इस सारे मामले का निपटारा करें ताकि उन्हें राहत मिल सके।

Edited By

Simpy Khanna