पंचतत्व में विलीन हुआ सोलन का ''लाल'', क्षेत्र में शोक की लहर

Tuesday, Aug 06, 2019 - 05:45 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): सोलन का जवान धीरज शर्मा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। उसका पैतृक गांव शील के जगतखाना श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर सेना के जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। समूचे गांव में शोक की लहर है। बता दें कि बचपन से ही देश सेवा का जज्बा मन में पाले रखने वाले धीरज ने छोटी उम्र में ही भारतीय सेना में अपनी सेवा देनी शुरू कर दी थी। विधायक धनीराम शांडिल समेत कई अन्य अधिकारी भी घर पहुंचे। 

उल्लेखनीय है कि धीरज का निधन सोमवार को पठानकोट के नजदीक नहर में डूबने की वजह से हो गया था। दिवंगत धीरज अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। सोलन शहर के एक फौजी की पठानकोट डैम में डूबने से मौत हो गई थी, जोकि जे एन्ड के रेजिमेंट पठानकोट में करीब डेढ़ साल से कार्यरत था, अपने कुछ दोस्तों के साथ बाजार जाने की बात कह गया था। लेकिन मार्केट न जाकर फौजी पठानकोट डैम के साथ लगती नहर की तरफ चले गए। तैरने के दौरान पानी बढ़ जाने की वजह से बाकी दोस्त तो बाहर आ गए, परंतु धीरज शर्मा नहर में डूब गया।

Ekta