राजकीय सम्मान के साथ हुआ पायलट कार्तिक का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी विदाई(Video)

Tuesday, Sep 18, 2018 - 03:16 PM (IST)

मंडी (नीरज): भारतीय वायुसेना के पायलट कार्तिक ठाकुर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बैजनाथ के महाकाल श्मशान घाट पर किया गया। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को गांव लाहला लाया गया था। कार्तिक को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। कार्तिक के चचेरे भाई ओजस ठाकुर ने चिता को मुखाग्नि दी। वहीं जवानों ने हवाई फायर करके कार्तिक को सलामी दी।




इस दौरान सांसद राम स्वरूप शर्मा, जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा और बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी के अलावा प्रशासन की ओर से एसडीएम जोगिंद्रनगर और बैजनाथ भी मौजूद रहे। 


मंगलवार सुबह कार्तिक के शव को कोलकाता से उनके गांव लाहला लाया गया था। वायुसेना के आधिकारिक बयान में कार्तिक की मौत की वजह हादसा बताई है। लेकिन इसका खुलासा होना अभी बाकी है। हैदराबाद में पोस्टेड कार्तिक ट्रेनिंग के सिलसिले में कोलकाता आए थे। 

Ekta