तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा हिमाचल का लाल, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

Friday, Jun 19, 2020 - 07:36 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): भारत-चीन विवाद के चलते गलवान घाटी में शहीद हुए हमीरपुर जिला के कड़ोहता गांव के 21 वर्षीय सैनिक अंकुश ठाकुर का अंतिम संस्कार आज उसके पैतृक गांव कड़होता में सैन्य सम्मान के साथ किया गया। शहीद सैनिक का पार्थिव शव शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उनके पैतृक गांव पहुंचा।

देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सपूत का शव जैसे ही उसके गांव में पहुंचा तो हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंख नम थी और चीन के प्रति काफी गुस्सा था।

इस दौरान लोगों ने अंकुश ठाकुर अमर रहे, भारत माता की जय व चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं जब शहीद का पार्थिव शरीर घर लाया गया तो माहौल और भी गमगीन हो गया। अपने लाडले बेटे का पार्थिव शरीर देख माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था।

शहीद की अंतिम यात्रा के दौरान उमड़े जनसमूह में महिलाएं भी शामिल रहीं तथा नारे लगाने का सिलसिला जारी रहा। शहीद अंकुश ठाकुर की पार्थिव देह को उनके छोटे भाई ने मुखाग्नि दी। शहीद के अंतिम संस्कार में प्रदेश सरकार की तरफ से पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Vijay