जानिए कोरोना से जान गंवाने वाली महिला के शव का कहां किया अंतिम संस्कार

Sunday, Jul 26, 2020 - 03:49 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला निवासी एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद आज प्रोटोकॉल के तहत नाहन में अंतिम संस्कार किया गया। महिला के परिवार द्वारा अंतिम संस्कार स्थानीय स्वर्गधाम में ही आयोजित करवाने की इच्छा जाहिर की गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा महिला के शव को आईजीएमसी शिमला से लेने के लिए नि:शुल्क एंबुलैंस भेज दी गई थी। एंबुलैंस में महिला के पति द्वारा शव को यहां लाया गया, जिसके बाद रविवार को दोसड़का के समीप महिला का अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि 22 जुलाई को तबीयत बिगडऩे पर महिला को आईजीएमसी रैफर किया गया था। महिला मधुमेह व किडनी आदि रोगों से भी ग्रसित थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमित होने के चलते महिला की तबीयत बिगड़ गई थी। उधर, महिला की मौत के बाद क्षेत्र में गम का माहौल है व लोगों में चिंता बढ़ी है। प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना को हल्के में न लें। डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कोरोना से महिला की मौत होना दुखद है। उन्होंने कहा कि महिला का प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया गया है।

Vijay