पुलिस के कड़े पहरे में हुआ दलित नेता का अंतिम संस्कार, स्थानीय विधायक ने बनाई दूरी

Sunday, Sep 09, 2018 - 09:15 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): जिला सिरमौर अंतर्गत आते शिलाई की बकरास पंचायत के पाब गांव के दलित नेता केदार सिंह का अंतिम संस्कार कड़े पहरे के बीच कर दिया गया। रविवार को शाम 4 बजे दलित का शव पैतृक गांव पहुंचा। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा जबकि स्थानीय विधायक व अन्य नेता नदारद रहे। वहीं दलित नेता केदार सिंह की बेटी ने उनको कंधा दिया और मुखाग्नि भी दी।

पिता के हत्यारों को मिले फांसी की सजा
इस दौरान जिंदान की बेटी ने अपने पिता के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की। वहीं दलित नेता के अंतिम संस्कार में कुल्लू, शिमला, सोलन से भारी संख्या में दलित नेता यहां मौजूद रहे, जिन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई व जिंदान के परिवार की आर्थिक सहायता नहीं की तो प्रदेश में बड़े स्तर पर दलित समुदाय के लोग सड़कों पर उतरेंगे।

डर के चलते नहीं पहुंचे क्षेत्र के लोग
बता दें कि इस दौरान भय के चलते क्षेत्र के लोग भी नहीं पहुंचे लेकिन शिमला के विधायक राकेश सिंघा, एस.पी. सिरमौर रोहित मालपानी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Vijay