ढलियारा में राजकीय सम्मान के साथ कांस्टेबल सचिन राणा पंचतत्व में विलीन
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 08:14 PM (IST)

ढलियारा (ब्यूरो): चम्बा जिला के तीसा-बैरागढ़ सड़क हादसे में ढलियारा के सूरजपुर गांव निवासी कांस्टेबल सचिन राणा की भी मौत हो गई थी। रविवार को उनका पैतृक गांव सूरजपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले सचिन राणा की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह जब उनके घर लाई गई तो पूरा घर चीख-पुकार से गूंज उठा। शहीद सचिन राणा की पार्थिव देह को देखकर बहन, माता-पिता और पत्नी का हाल बेहाल था। इस दौरान मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थीं। बता दें कि शहीद सचिन राणा के पिता महिंद्र राणा असम राइफल में बतौर सूबेदार पद पर सेवाएं दे रहे हैं जाेकि बीते कल शिलांग से घर नहीं पहुंच पाए थे, जिसके चलते शहीद की अंत्येष्टि नहीं हो पाई थी।
रविवार को सैंकड़ों की तादाद में लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने ब्यास नदी के किनारे पहुंचे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री व जसवां प्रागपुर के विधायक बिक्रम ठाकुर, पूर्व मंत्री रमेश धवाला, देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, कांग्रेस नेता सुरिंदर मनकोटिया, केसीसी बैंक निदेशक चौधरी सुनील कश्यप, पुष्पिंदर ठाकुर, सुकृत ठाकुर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, कमांडैंट सकोह बटालियन डाॅ. खुशहाल शर्मा, देहरा एसडीएम शिल्पी बेक्टा, देहरा डीएसपी अनिल कुमार, एसएचओ रक्कड़ गुरदेव सिंह आदि ने पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीद सचिन राणा को श्रद्धांजलि दी। सचिन की पार्थिव देह को उनके चाचा के बेटे सौरव राणा ने मुखाग्नि दी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here