इस सरोवर में स्नान से पूरी होती हैं मनोकामनाएं, जादू-टोने का होता है नाश

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 03:40 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): कमल के फूलों से सुशोभित श्रीनयनादेवी का प्राचीन अद्भुत सरोवर कोलावाला टोबा में श्रद्धालुओं की अपार आस्था का केंद्र है। हर बार श्रावण महीने में हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस सरोवर में स्नान करके अपना जीवन धन्य करते हैं। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचना शुरू होते हैं, लेकिन ज्यादातर श्रद्धालु सबसे पहले कोलावाला टोबा पड़ाव स्थल पर रुकते हैं और प्राचीन परंपरा के अनुसार श्रद्धालु पहले यहां स्नान करते हैं, फिर मंदिर के लिए पैदल यात्रा पर निकलते हैं।

यह भी मान्यता है कि इस तालाब में स्नान करने से जादू-टोने का नाश होता है। हालांकि इस बार श्रावण का मेला स्थगित कर दिया गया है, इसलिए यह कोलावाला टोबा सरोवर सावन के महीने में भी इस बार खाली नजर आ रहा है। इस बार इस सरोवर में काफी संख्या में कमल के फूल खिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News