15 साल बाद मोहाली से धरा भगौड़ा, इस मामले में था अपराधी

Tuesday, May 16, 2017 - 10:15 PM (IST)

चम्बा: पुलिस के पी.ओ. सैल ने अदालत द्वारा घोषित किए गए उद्घोषित अपराधी को 15 साल बाद दबोचा है। जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह निवासी गांव बडयाली अल्लाह सिंह जिला फतेहगढ़ के खिलाफ  वर्ष, 2002 में तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाने व मारपीट करने को लेकर डल्हौजी थाना में मामला दर्ज किया गया था। अदालत से जमानत मिलने के बाद वह पेशियां भुगतने नहीं आ रहा था, ऐसे में अदालत ने उसकी गैर-हाजिरी पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उसे उद्घोषित अपराधी करार दे दिया था। पुलिस का पी.ओ. सैल तब से उसकी तलाश में जुटा हुआ था।

3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी
जब पी.ओ. सैल की टीम को उसके मोहाली के खरड़ में मौजूद होने की सूचना मिली तो पी.ओ. सैल के मुख्य आरक्षी हमीद मोहम्मद, आरक्षी रविंद्र व प्रदीप और महिला आरक्षी रीना राय ने सोमवार को खरड़ में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेशों की अवमानना को लेकर उसके खिलाफ  डल्हौजी थाना में 174-ए के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को दोपहर बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। मामले की पुष्टि ए.एस.पी. चम्बा वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने की है।