फल-सब्जियों के वसूले जा रहे मनमाने दाम, दुकानदार नहीं लगा रहे रेट लिस्ट

Monday, Aug 06, 2018 - 03:04 PM (IST)

मंडी (सकलानी): मंडी शहर में फल-सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट के मनमाने दाम वसूल रहे हैं। प्रशासन द्वारा फल व सब्जी विक्रेताओं के लिए रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य किया है लेकिन फल व सब्जी विक्रेता प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर एक तो रेट लिस्ट नहीं लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आम लोगों से मनमाने रेट वसूल रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा चौहाटा चौक पर डी.पी.आर.ओ. ऑफिस के बाहर फल व सब्जी की रेट लिस्ट लगाई जाती है लेकिन वह भी अप टू डेट नहीं रहती है, जिससे आम लोगों को फल व सब्जियों के रेट मालूम नहीं होते और विक्रेता उनसे मनमाने दाम वसूल कर चांदी कूट रहे हैं। कई मर्तबा प्रशासन की ओर से शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की गई बावजूद इसके फल-सब्जी विक्रेता रेट लिस्ट के बिना लोगों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं।


रेट लिस्ट न लगाने वाले दुकानदारों पर जल्द होगी कार्रवाई
एस.डी.एम. मंडी डा. मदन कुमार ने बताया कि फल व सब्जी विक्रेता रोजाना रेट लिस्ट अपडेट कर दुकानों में लगाना सुनिश्चित करें और तय रेट से ही लोगों को सामान बेचें, अन्यथा प्रशासन द्वारा बिना रेट लिस्ट के सामान बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ekta