4 दिनों से नहीं चल रही बस, लोग पैदल सफर करने को मजबूर

Saturday, Jul 07, 2018 - 11:13 AM (IST)

सुखबाग (तिलक): मंडी जिला की चौहार घाटी में स्थित बरोट-मियोट लगभग 10 किलोमीटर सड़क मार्ग में बीते 4 दिन से मंडी डिपो की सरकारी बस इस रूट पर नहीं जा रही है, जिससे मियोट, खलैहल, छोटी झरवाड़ तथा बड़ी झरवाड़ गांवों के समस्त लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन 4 गांवों के लोगों में से सभी का कहना है कि 25 जून, 2017 को पूर्व में रहे स्थानीय विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने इस सड़क मार्ग का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया। लोगों का कहना है कि जब इस रूट में कौल सिंह ने सरकारी बस चलाने के लिए हरी झंडी दी है तब से ही इस सड़क मार्ग में चलाई गई मात्र एक ही बस वह भी सुचारू रूप से अपनी सेवा नहीं दे पा रही है। 


बरोट-मियोट सड़क मार्ग की हालत भी काफी खस्ता
इसके साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के ढुलमुल रवैए के कारण बरोट-मियोट सड़क मार्ग की हालत भी काफी खस्ता हो गई है। सड़क मार्ग की हाल खस्ता हो जाने के कारण मंडी से दिन को 2 बजे चलने वाली सरकारी बस अधिकतर मियोट बस ठहराव के बजाय बरोट में ही रात्रि ठहराव कर रही है। इन 4 गांव के लोग हर दिन शाम के समय बरोट में बस का इंतजार करते हैं तथा यह आस लिए बैठते हैं कि बस उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी, मगर इस रूट में जाने वाली यह बस मियोट बस ठहराव तक जाने के बजाय बीते 4 दिनों से बरोट में ही रात्रि ठहराव कर रही है, जिससे इन गांवों के लोगों में सरकार व प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। हालांकि इन 4 गांवों के समस्त लोगों ने इस समस्या के बारे में द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर को भी कई बार अवगत करवाया है, मगर इसके बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इन 4 गांवों के लोगों ने विधायक जवाहर ठाकुर से मांग की है कि इस रूट पर चलने वाली इस सरकारी बस को सुचारू रूप से चलाया जाए। 
 

Ekta