किन्नौर की पहाड़ियों पर हुआ ताजा हिमपात, तापमान में भारी गिरावट

Friday, Nov 10, 2017 - 02:06 AM (IST)

रिकांगपिओ: जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में वीरवार शाम को पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ, जिससे जिला में तापमान में भारी गिरावट आ गई है तथा जिला में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। हालांकि जिला में दोपहर तक मौसम साफ था तथा धूप खिली हुई थी परंतु दोपहर बाद अचानक बादल छा गए तथा मौसम के करवट बदलते ही जिला किन्नौर की ऊंची पहाडिय़ों पर हिमपात शुरू हो गया। जिला के निचले क्षेत्रों रिकांगपिओ, पांगी, कल्पा, पवारी, कड़छम व टापरी आदि में बारिश शुरू हो गई। हालांकि जिला किन्नौर की पहाड़ियों व भावा वैली की पहाड़ियों पर हिमपात व निचले क्षेत्रों में बारिश होने से शुष्क मौसम से निजात तो मिली है परंतु जिला में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वीरवार देर शाम तक किन्नौर की पहाड़ियों पर हिमपात होने का सिलसिला जारी था तथा अगर हिमपात होता रहा तो जिला के तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का प्रकोप और भी बढ़ सकता है।