साच-पास दर्रें में ताजा हिमपात, दो घंटे देरी से पांगी पहुंची एचआरटीसी बस

Friday, Oct 23, 2020 - 05:36 PM (IST)

पांगी (वीरू) : जिला चंबा में जनजातीय क्षेत्र पांगी के साच पास दर्रे में हलका हिमपात हुआ है। बर्फ सड़क तक गिर गई है। हालांकि मार्ग वाहनों की अवाजाही के लिए बाधित नहीं हुआ है। सतरूंडी से बगोटू तक करीब 1 इंच ताजा बर्फबारी हुई है। इससे चंबा से पांगी के लिए जा रही एचआरटीसी बस भी पांगी के मुख्यालय किलाड़ में दो घंटे देरी से पहुंची। बीते वर्ष अक्तूबर माह तक साच-पास दर्रा बंद हो चुका था, लेकिन इस बार मौसम साफ रहने के कारण पहली बार साच-पास दर्रें में अक्तूबर में एचआरटीसी की सेवाएं बहाल है। साच-पास दर्रें में इन दिनों बर्फबारी का दीदार करने पर्यटक भी पहुंच रहे हैं, लेकिन अगामी दो दिनों मौसम खराब रहा तो साच-पास दर्रे बंद हो सकता है। पांगी घाटी के लोगों के लिए इस वर्ष अटल टनल काफी समय तक लोगों को घाटी से बाहर निकालने में लाभदायक रहेगी। पांगी प्रशासन की मानें तो सर्दियों के समय इस वर्ष वाया अटल टनल होकर घाटी के लोगों को चम्बा को रूख करना पड़ेगा।
 

prashant sharma