Rohtang में ताजा बर्फबारी, प्रशासन ने लोगों के लिए जारी किया अलर्ट (PICS)

Friday, Jan 11, 2019 - 05:15 PM (IST)

कुल्लू(मनमिन्दर): मौसम विभाग ने कुल्लू और लाहौल में 13 जनवरी तक से भारी बर्फबारी चेतावनी दी है। घाटी में शुक्रवार सुबह से ही मौसम खराब चल रहा है। रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची पहाड़ियों में कहीं रुक-रुक कर बर्फबारी हुई तो कहीं फाहे गिरते रहे। वहीं शाम तक बंजार के जलोड़ी दर्रा, सोलंगनाला में फिर से तेज हिमपात शुरू हो गया। विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और जिला के बंजार, आनी, कुल्लू और मनाली के सभी एसडीएम को मौसम की स्थिति पर नजर रखने को कहा है।

हालांकि घाटी में पहले से जनजीवन अस्त व्यस्त चल रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों की समस्या और बढ़ सकती है। अलर्ट में प्रशासन ने आम लोगों के साथ पर्यटकों को बर्फीले इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है। हालांकि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद जलोड़ी दर्रा होकर गुजरने वाले एनएच-305 से निगम की बस सेवा बंद है। निगम की बसें घियागी से आगे नहीं जा रही हैं। वहीं, मौसम के बदले तेवर को देखते हुए एचआरटीसी कुल्लू ने जिला के प्रभावित दो दर्जन रूटों पर बसों को नहीं भेजने का निर्णय लिया है।


बस चालकों को इस स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। नए साल के पहले हफ्ते में हुई बर्फबारी से घाटी का जनजीवन अस्त व्यस्त है, लेकिन मौसम विभाग की ओर फिर से भारी बर्फबारी होने की चेतावनी जानी करने से घाटी के लोग चिंतित हैं।


जिला में अभी भी एचआरटीसी के करीब 20 रूट बंद हैं। इसमें जलोड़ी दर्रा होकर चलने वाले आधा दर्जन रूट भी शामिल हैं। उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में भी सभी विभागों के अधिकारियों से किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सतर्क रहने के आदेश दिए हैं।

kirti