लगातार बारिश ने सपनों पर फेरा पानी, आलू उत्पादकों के लाखों डूबे (Video)

Monday, Sep 24, 2018 - 02:54 PM (IST)

ऊना : गत 2 दिनों से जारी बारिश ने आलू उत्पादकों की मेहनत पर पुरी तरह से पानी फेर दिया है। हाल ही में की गई आलू की बिजाई भी पानी में डूब गई है। खेतों से आलू का बीज तक बाहर निकल आया है। दरअसल किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। किसानों का कहना है कि भारी भरकम खर्चा कर आलू की बिजाई की गई थी लेकिन पानी खड़ा होने की वजह से पूरी मेहनत और पैसा बेकार हो गया है। इस बार आलू उत्पादक किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

बताया जा रहा है कि ऊना में हजारों कनाल जमीन पर बोया गया आलू पूरी तरह से खराब हो गया है। खेत पानी से भरे हैं और आलू का बीज बाहर निकल आया है। किसान लाखों के कर्जे में डूबे हुए हैं। बसाल के किसान  नरेश कुमार, कमल चौधरी, हम्बोली के पूर्व प्रधान श्रवण कुमार बंटू, बृज मोहन, देवदत्त, प्रमोद सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि उन्हेंं काफी नुक्सान हुआ है। कर्जा लेकर महंगा बीज बोया गया था। कुछ किसानों ने तो गहने गिरबी रखकर कर्ज लिया था ताकि आलू की बेहतर फसल हो सके और कर्जा वापस किया जा सके। बेमौसम बारिश ने सब कुछ तबाह कर दिया है। हम्बोली के किसान श्रवण कुमार बंटू ने सरकार से मांग की है कि सरकार किसानों के खेतों का जायजा लेकर उनके हुए नुक्सान की भरपाई करे।
 

kirti