घुमारवी क्षेत्र से सबंध रखने वाले स्वतंत्रता सेनानी का निधन

Saturday, Aug 01, 2020 - 11:41 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : घुमारवी क्षेत्र के अबढाणीघाट गांव के वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी रणजीत सिंह गुलेरिया पुत्र गोविंदराम का 90 वर्ष की उम्र में गत रात्रि देहांत हो गया है। गुलेरिया कुछ समय से बीमार चल रहे थे तथा आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल भी रहे है। स्वतंत्रता सेनानी का कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य लाभ के चलते उन्हें घर ले आया गया था, बीते रात शुक्रवार करीब डेढ़ बजे दिल का दौरा पड़ने पर परिजनों ने उन्हें घुमारवीं में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। 

रणजीत सिंह गुलेरिया अपने पीछे धर्मपत्नी प्रेमी देवी, ब्रह्मी देवी, पुत्र रामेश्वर, बलवीर, महावीर, ओंकार तथा पुत्रियां विशनि, सुरेंद्रा, ओंकारी को छोड़ गए हैं। रंजीत सिंह गुलेरिया सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए व्यक्ति थे तथा वह सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। गुलेरिया ग्रामीण किसान एवं जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष के रूप में घुमारवीं में ग्रामीण क्षेत्रों में टीसीपी एक्ट लागू किए जाने के विरोध के साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर लंबा संघर्ष किया है तथा उनको काफी हद तक पूरा भी करवाया गया है।
 

Edited By

prashant sharma