ऊना में एक हजार लोगों को किया क्वारंटीन, गरीबों में बांटा निशुल्क राशन

Tuesday, Mar 31, 2020 - 01:24 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों की ऊना जिला प्रशासन द्वारा बेहतर ढंग से पालना की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा दो दिनों में ही ऊना जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले करीब एक हजार लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन केंद्रों में भेज दिया गया है। इन क्वारंटीन केंद्रों में जहां इनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है वहीं इन्हें खाने और रहने की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई गई है। कर्फ्यू के दौरान प्रशासन द्वारा 10 हजार से अधिक गरीबों को घर द्वार पर निःशुल्क राशन भी पहुंचाया है। 

जिला ऊना में पड़ोसी राज्यों से प्रवेश कर करीब एक लोगों को प्रशासन द्वारा क्वांरटीन सेंटर में रखा गया है जिनमें बच्चे, महिलाएं व पुरूष शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटीन में रखे गए लोगों को जहां रहने-खाने की सुविधा प्रदान की जा रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा रोजाना इनके स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है। वहीं रोज कमाकर पेट पालने वाले लोगो को भोजन की कोई दिक्कत न पेश आए इसलिए प्रशासन द्वारा प्रवासियों और स्थानीय गरीबों को घर द्वार पर ही निःशुल्क राशन की सप्लाई की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा अब तक ऊना, हरोली और बंगाणा उपमंडलों में करीब दस हजार गरीब परिवारों तक राशन पहुंचा दिया गया है, जबकि राशन से बंचित रहे गरीब परिवारों तक भी प्रशासन द्वारा पहुंच बनाई जा रही है। जिला में गरीब परिवारों तक राशन पहुंचने के लिए पंचायतीराज और ग्रामीण विकास विभाग के कर्मी तैनात किए गए है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा राशन, दवाई, सब्जियों और अन्य जरूरी चीजों की होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है।
 

kirti