अम्ब में सर्व कल्याणकारी संस्था ने लगाया फ्री मैगा मैडिकल कैंप, सैंकड़ों लोगों ने उठाया लाभ
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 04:52 PM (IST)

अम्ब/ऊना (ब्यूरो): सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा अम्ब के सिविल अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क मैगा मेडिकल कैंप का सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। अस्पताल में सुबह 8 बजे से ही रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं थीं। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी एनजीओ ने इतने बड़े स्तर पर फ्री मैगा मेडिकल कैंप का न केवल आयोजन किया बल्कि इस कैंप में देश के उन जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टराें ने अपनी सेवाएं प्रदान की जिन विशेषज्ञ डॉक्टरों तक पहुंचने में लोगों को पीजीआई में भी लंबा समय लग जाता था। इस कैंप का शुभारंभ चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, कुटलेहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो, पीजीआई के ऑर्थो डिपार्मैंट के पूर्व अध्यक्ष और बाबा शेख फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर व देश के जाने-माने स्पाइन व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राज बहादुर और पीजीआई के चर्म रोग विभाग के एचओडी डॉ. संजीव हांडा ने दीप प्रज्वलित करके किया। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने सभी गण्यमान्य अतिथियों को माता चिंतपूर्णी की तस्वीर, चुनरी और हिमाचली शाॅल व टोपी भेंट करके सम्मानित किया।
इलाका वासियों में कैंप को लेकर दिखा गजब का उत्साह
ऊना जिला में यह किसी एनजीओ द्वारा लगाया गया पहला ऐसा फ्री मेडिकल कैंप था जिसमें पीजीआई के जाने-माने डॉक्टरों सहित विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंचे थे और इलाका वासियों में इस कैंप को लेकर गजब का उत्साह था। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि साथ लगते विधानसभा हलकों से भी बहुत सी महिलाएं, पुरुष व बुजुर्ग इस कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ उठाने पहुंचे थे। सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा नि:शुल्क दवाइयाें की भी व्यवस्था की गई थी और संस्था के स्वयंसेवकों की टीम इस शिविर के सुचारू आयोजन में मुस्तैदी से सुबह से ही डटी हुई थी।
मैगा मेडिकल कैंप में पहुंचे ये जाने-माने विशेषज्ञ
इस मेडिकल कैंप में देश के जाने-माने स्पाइन और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राज बहादुर,पीजीआई के चर्म रोग विभाग के एचओडी डॉ. संजीव हांडा, पीजीआई में ही न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डाॅ. बलजिंदर सिंह, पीजीआई के पैथोलॉजी डिपार्मैंट के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बिशन दास, पीजीआई के ईएनटी यूनिट के हैड एवं प्रोफैसर डॉ. जयमंती बक्शी,पीजीआई के ईएनटी यूनिट के असिस्टैंट प्रोफैसर डॉ. धर्मवीर, जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवपाल कंवर, सीएमओ डॉ. एसके वर्मा, बीएमओ डॉ. राजीव गर्ग, एनआरआई संस्था चंडीगढ़ के निदेशक एवं ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सरस्वती गुप्ता, सीनियर रैजीडैंट ईएनटी डॉ. प्रांजल श्रेष्ठ, एसएमओ राहुल कतना, रिटायर्ड सीएमओ डॉ. रमेश चौहान, डाॅ. तेजस्विनी राणा सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे और उन्होंने रोगियों को अपनी सेवाएं प्रदान कीं। विश्व विख्यात स्पाइन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राज बहादुर और उनकी ऑर्थो टीम के पास देर शाम तक रोगियों की लंबी लाइन लगी रही। सर्व कल्याणकारी संस्था का यह 40वां नि:शुल्क मैगा मेडिकल कैंप था, जिसने एक नया इतिहास रच दिया। इससे पहले सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा 39 नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सुजानपुर हलके सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए थे।
हमें अपना लाइफ स्टाइल बदलने की भी जरूरत : डॉ. राज बहादुर
इस अवसर पर अपने संबोधन में देश के जाने-माने स्पाइन और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राज बहादुर ने कहा कि ऊना मेरा गृह जिला है और मैंने सर्व कल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राणा से अपने इस गृह जिला में फ्री मैगा मेडिकल कैंप आयोजित करने का आग्रह किया था और मुझे इस बात की खुशी है कि संस्था के इस कैंप में हजारों लोग भाग लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि इसी से इस बात का पता चलता है कि लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर कितने जागरूक हैं। डॉ. राज बहादुर ने कहा कि जीवनशैली बदल गई है और हम शारीरिक श्रम कम कर रहे हैं जिस वजह से हम ब्लड प्रैशर, डायबीटीज और अन्य बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपना लाइफ स्टाइल बदलने की भी जरूरत है।
लोगों की सेवा का सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा : अभिषेक राणा
सर्व कल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने इस अवसर पर कहा कि सर्व कल्याणकारी संस्था का एकमात्र उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा करना और जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर दूरदराज के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं प्रदान करने का सिलसिला पिछले 2 दशकों से अधिक समय से चल रहा है और प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर इसी तरह के नि:शुल्क मैगा मेडिकल कैंप लगाने का सिलसिला संस्था द्वारा भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में संस्था कभी भी अपने कदम पीछे नहीं खींचेगी।
कैंप के आयोजन के लिए संस्था बधाई की पात्र : सुदर्शन बबलू
इस अवसर पर चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में इस मैगा मेडिकल कैंप का आयोजन करके पीजीआई के जाने-माने डॉक्टरों को यहां इलाका वासियों की सेवा के लिए पहुंचाया गया है, यह बड़े गर्व की बात है और इसके लिए सर्व कल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राणा को वह बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और डॉक्टरों के खाली पद भरे जा रहे हैं।
संस्था का सेवा भाव सराहनीय : देवेंद्र भुट्टो
कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो ने सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा बड़े स्तर पर लगाए गए इस मेडिकल कैम्प की सराहना करते हुए कहा कि जिला में यह पहला अवसर है कि पीजीआई के इतने बड़े स्तर के डॉक्टर यहां कैंप में अपनी सेवाएं देने आए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संस्था द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसे ही फ्री मैगा मेडिकल कैंप का आयोजन करके देश के जाने-माने विशेषज्ञों को यहां पहुंचाया जाएगा।
संस्था के 4 ट्रस्टी भी कैंप में हुए शामिल
कार्यक्रम का संचालन संस्था के ट्रस्टी और हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के रिटायर्ड डिप्टी डायरैक्टर गुरमीत बेदी ने किया। उन्होंने कहा कि वह पिछले 23 वर्षों से इस संस्था से जुड़े हैं और यह संस्था नि:स्वार्थ भाव से पीड़ित मानवता की सेवा कर रही है। इस मेडिकल कैंप के आयोजन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संस्था के चारों ट्रस्टी यशपाल अग्रवाल, जसवंत राणा, गुरमीत बेदी और जसविंदर सिंह भी सुबह से शाम तक कैंप में डटे रहे और मरीजों और विशेषज्ञ चिकित्सकों से लगातार समन्वय बनाए रखा। कैंप के अनुशासित और सुचारू ढंग से आयोजन के लिए कैंप में भाग लेने आए दूरदराज के लोग भी काफी प्रसन्न दिखे और लोगों ने कैंप के आयोजन की व्यवस्था पर खुशी व संतोष व्यक्त किया।
शिविर में रही महिलाओं की सर्वाधिक संख्या
इस नि:शुल्क मेडिकल कैंप में सर्वाधिक संख्या ग्रामीण इलाकों से आई महिलाओं की रही जो सुबह से ही लंबी कतार में लग गई थी। ऐसी एक बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी का कहना था कि उसके दोनों बेटे फौज में हैं और पीजीआई में जाकर उसे उपचार करवाने में काफी दिक्कत पेश आ रही थी लेकिन अब पीजीआई के ही डॉक्टरों से अपने घर के पास ही उसे परामर्श मिल गया है और संस्था की ओर से दवाइयां भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई हैं।
85 वर्षीय बुजुर्ग ने दी संस्था को आशीष
इस शिवर में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के नैहरियां से 85 वर्षीय बुजुर्ग जसवंत सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राज बहादुर को दिखाने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पीजीआई तक पहुंचना उनके लिए इस उम्र में इतना आसान नहीं था लेकिन सर्व कल्याणकारी संस्था ने उनके घर के पास यह शिविर लगाकर उन जैसे बुजुर्ग रोगियों के लिए सराहनीय काम किया है, जिसके लिए वह संस्था को अपनी ढेर सारी आशीष देते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here