सोलन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 350 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

Monday, Nov 05, 2018 - 01:47 PM (IST)

सोलन(चिन्मय): सोलन में श्री दुर्गा संकीर्तन जनता ट्रस्ट द्वारा मुरारी मार्किट सोलन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीजीआई आईजीएमसी और एमएमयू से आए। चिकित्सको की टीम ने तकरीबन 350 लोगों के स्वास्थय की जांच की। मेडिकल कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन, आंख, दांत, हड्डी रोग आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे। कैंप में बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर में सभी रोगियों को इलाज के दौरान निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

ट्रस्ट की सयोजक मधु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब सामाजिक कार्य करने में हमेशा अग्रसर रहता है। जिनके चलते आज निशुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कैंप में लोगों के खून टेस्ट, इसीजी व एक्स-रे, अल्ट्रा साउंड निशुल्क मे करवाए गए है। उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी भी बीमारी इलाज बहुत महंगा होता जा रहा है। यह शिविर गरीबों के लिए वरदान साबित होते हैं। इस कैंप में मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी जा रही है।
 

kirti