स्व. स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर बिलासपुर में नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित, 123 ने करवाया चैकअप

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 06:40 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नगर परिषद बिलासपुर के प्रांगण में वीरवार को नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप का शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक बिलासपुर संजीव वर्मा ने किया। इससे पूर्व डाॅक्टरों की टीम और चिकित्सा अधीक्षक का पंजाब केसरी उपकार्यालय प्रभारी राम सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ पंजाब केसरी उपकार्यालय के प्रतिनिधि विशाल सिंह ठाकुर, संतोष धीमान भी मौजूद रहे। 
PunjabKesari
इस दौरान उपस्थित रोगियों, डाॅक्टरों और अन्य उपस्थित सभी लोगों ने स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभानी श्रद्धांजलि भेंट की। इसके पश्चात उपस्थित डाॅक्टरों की टीम ने निरंतर रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कैंप के दौरान डाॅक्टरों द्वारा लिखी गई दवाइयां मुफ्त उपलब्ध करवाई गईं। वरिष्ठ महिला व पुरुष रोगियों के एचबी और शूगर के टैस्ट तथा बीपी आदि चैक करके उन्हें उपयुक्त इलाज की सलाह भी दी गई।
PunjabKesari

मेडिकल कैंप में सांस संबंधी रोगों से पीड़ित 6 रोगी, पेट दर्द से पीड़ित 8, बीपी के 36, शूगर के 35, पीठ दर्द के 7, घुटनों व जोड़ों के दर्द के 18 रोगी, गले में दर्द के 5 रोगी, बाजू व टांगों आदि में दर्द के 8 रोगियों ने उपचार करवाया। मेडिकल कैंप में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की ओर से चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. संजीव वर्मा, डॉ. दीक्षा चौधरी, डाॅ. शिवांशु बंसल, डाॅ. भूपेंद्र शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं इस कैंप में दीं। वहीं लैब टैक्नीशियन मनोज ठाकुर ने कैंप में आए रोगियों के ब्लड टैस्ट किए, साथ ही डाक्टरों द्वारा लिखी गई दवाइयों का वितरण किया जबकि स्वास्थ्य पर्यवेक्षक धर्मेंद्र द्वारा उनका सहयोग किया गया। कैंप में विभिन्न वालंटियरों ने स्वेच्छा से अपनी सेवाएं दीं। मेडिकल कैंप का समापन मुख्यातिथि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर द्वारा किया गया। 
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News