रक्षाबंधन के पर्व पर HRTC ने बहनों को दिया Free Journey का तोहफा

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 10:07 AM (IST)

शिमला: रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश में महिलाएं फ्री बस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं। एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के मौके पर बहनों के लिए एचआरटीसी बस में फ्री सुविधा दी है, ऐसे में बहनें सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक फ्री में सफर करेंगी। कोई भी परिचालक महिलाओं से किराया नहीं लेगा। यदि इसके बावजूद एचआरटीसी की बस में कोई परिचालक किराया लेता है तो इसकी शिकायत भी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक से की जा सकती है।

निजी बसों में नहीं मिलेगी सुविधा

यह फ्री सुविधा सिर्फ एचआरटीसी की बसों में ही मिलेगी। निजी बसों में यह सुविधा नहीं मिलेगी। यदि कोई महिला निजी बसों में सफर कर रही है तो उसे अपना किराया अदा करना होगा। निजी बस ऑप्रेटर इस तरह कोई सुविधा नहीं देते हैं, ऐसे में महिला फ्री सुविधा के लिए एचआरटीसी की बसों में सफर कर सकती है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में शादी के बाद बहनें शादी के बाद अपने ससुराल चली जाती हैं, ऐसे में हजारों बहनें इस दिन अपने भाई के घर जाती हैं और रक्षासूत्र बांध कर रक्षा करने का वचन लेती हैं। इस पावन अवसर पर एचआरटीसी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News