SC व OBC के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, ये संस्थान देगा Free Education

Tuesday, May 28, 2019 - 04:28 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफैशनल इंस्टीच्यूशन्स द्वारा सोलन में एक प्रैस वार्ता की गई, जहां पर विद्यार्थियों के लिए हिमालयन ग्रुप में पढ़ाए जाने वाले विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी गई। यह जानकारी हिमालयन ग्रुप के डीन एकैडमिक डॉ. एस.के. गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफैशनल इस्टीच्यूशन्स तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है,  जिसमें अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को जे.ई.ई. एवं सी-मैट  के लिए फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी, जिसकी अवधि 10 माह होगी।

2500 और 5000 रुपए प्रतिमाह मिलेगा भत्ता

उन्होंने बताया कि यह योजना हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के उन विद्यार्थियों के लिए होगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम है। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के अन्तर्गत आने वाले विद्यार्थियों को 2500 रुपए तथा जिला सोलन के अन्य ब्लॉक के विद्यार्थियों को 5000 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा। उन्होने अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस अवसर का फायदा अवश्य उठाएं।

Vijay