कुल्लू में नवोदय की प्रवेश परीक्षा की मिल रही निशुल्क कोचिंग, 200 बच्चों ने लिया हिस्सा

Friday, Jan 11, 2019 - 05:31 PM (IST)

कुल्लू(मनमिन्दर):कुल्लू के मुख्यालय स्थित लोआर विंग स्कूल में अप्रैल माह में होने वाली नवोदय स्कूलों के प्रवेश परीक्षा के लिए मुफ्त में कोचिंग करवाई जा रही है। शिक्षक कल्याण समिति ने इसका बीड़ा उठाया है और 10 दिनों तक आयोजित होने वाले इस कोचिंग कक्षा में अभी तक करीब 200 छात्र भाग ले रहे हैं। 10 दिनों तक आयोजित इस कार्यशाला में छात्रों को नवोदय की प्रवेश परीक्षा में आने वाले सवालों की तैयारी करवाई जा रही है। वहीं परीक्षा के दौरान होने वाले इंटरव्यू को कैसे पास किया जाए। इसका भी स्कूली बच्चों को विशेष ज्ञान दिया जा रहा है। शिक्षक खेम दास महंत ने बताया कि कुल्लू के ग्रामीण और दूरस्थ अंचल के छात्रों का दाखिला नवोदय विद्यालय में नहीं होता है।

क्योंकि बच्चे नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा ही पास नहीं कर पाते थे। इस समस्या को दूर करने के लिए शिक्षक कल्याण समिति ने व्यवस्था की है। नीलम ने बताया कि उनके बच्चों को नि:शुल्क कोंचिग से पहली बार नवोदय विद्यालय के प्रवेश परिक्षा कि अच्छी तैयारी का मौका मिल रहा है।  उनका कहना है कि जिले के ग्रामिण छात्रों के अच्छी शिक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय मे छात्रों के जानकारी के अभाव मे आवेदन नहीं कर पाते थे। साथ ही प्रवेश परिक्षा के लिए भी उनकी तैयारी नहीं होती। इसी समस्या को दूर करने के लिए कोचिंग की व्यवस्था की गई है जोकि सराहनीय है।