कुल्लू में लोन के नाम पर शातिरों ने ठगा युवक, ऐसे लगाई 91 हजार की चपत

Thursday, Jun 10, 2021 - 09:40 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): कुल्लू जिले में ऑनलाइन लोन देने के नाम पर 91 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। वहीं ठगी के शिकार व्यक्ति ने भी अब पुलिस के साइबर सैल में शिकायत दर्ज करवाई है। कुल्लू जिले के भुंतर के रहने वाले मनीष कौंडल को ऑनलाइन माध्यम से ठगों ने अपना शिकार बनाया है। उसने पुलिस को बताया कि उसने बजाज फाइनांस कंपनी में 2 लाख रुपए के लिए आवेदन किया था, जिसमें बजाज फाइनांस कंपनी ने पहले फाइल चार्ज के नाम पर कुछ पैसों की डिमांड की। उसने ये पैसे बजाज फाइनांस कंपनी के खातों में जमा करवा दिए। उसके बाद उसे दोबारा कॉल आई कि लोन के इंश्योरैंस के नाम पर भी कुछ पैसे जमा करवाने होंगे।

मुनीष ठगों के झांसे में आता गया और उसने बताए गए खाते में 91 हजार की राशि जमा करवा दी। उसके बाद भी उसे लोन की रकम नहीं दी गई। इसके चलते उसनेे ठगों को कहा कि उसे लोन नहीं चाहिए और उसकी सारी राशि वापस कर दी जाए। उसके बाद ठगों ने उससे कहा कि उनकी राशि वापस आने में समस्या हो रही है, ऐसे में वह 7 हजार रुपए की राशि जमा करवा दे, जिसके बाद उसने कुल्लू पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस तरह से ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों से बचें और ठगी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Content Writer

Vijay