शेयर मार्कीट में निवेश के नाम पर ठगा युवक, शातिरों ने हड़पे एक लाख रुपए

Sunday, Sep 01, 2019 - 10:41 PM (IST)

मानपुरा (संजीव बस्सी): शेयर मार्कीट में निवेश करने के  नाम पर कुछ लोगों ने एक युवक से एक लाख रुपए ठग लिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी गांव सूण, डाकघर लग्दाघाट, तहसील नालागढ़ को 22 मार्च, 2019 को एक फोन आया कि वह 10,000 रुपए से शेयर बाजार में शुरूआत कर सकता है। इस पर उसने क्रैडिट कार्ड से 10,000 रुपए की पेमैंट कर दी।

अगले दिन 23 मार्च को कहा कि आपको 15,000 और पेमैंट करनी होगी, नहीं तो आपका पैसा डूब जाएगा। उक्त व्यक्ति ने अपने 10,000 रुपए वापस लेने के चक्कर में 15,000 की पेमैंट भी कर दी। 24 मार्च को फिर फोन आया कि वह भी (सलाट) खत्म हो गया है। अब आपको 25,000 और पेमैंट करनी होगी, पेमैंट करते ही आपका पैसा निकाल देंगे। उक्त युवक ने अभी तक 50,000 रुपए की पेमैंट कर दी थी।

26 मार्च को फिर फोन आया और कहा कि आपको 50,000 की पेमैंट और करनी होगी। जब उसने यह पैसा जमा करने से मना कर दिया व कहा कि आप मेरा पैसा वापस कर दो तो उन लोगों ने उसे बहला-फुसला कर कहा कि जब तक 1 लाख रुपए जमा नहीं हो जाते तब तक वह इन्हें निकाल नहीं सकते। उक्त युवक ने 26 मार्च को 22,500 की पेमैंट की और बाकी की पेमैंट अगले दिन क्रैडिट कार्ड से कर दी। एएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vijay